हाथ में जूते लेकर घर से निकलीं जाह्नवी कपूर, फैन्स ने पूछा- कहां जा रहीं?
जाह्नवी कपूर फिटनेस फ्रीक होने के साथ अपने क्यूट अंदाज के लिए फैन्स के बीच पॉपुलर रहती हैं.
हर रोज पहले जिम, फिर पिलाटेस क्लास वह अटेंड करने के लिए जाती हैं.
हर बार की तरह आज भी जाह्नवी कपूर अपनी ब्लू गाड़ी से पिलाटेस क्लास के बाहर उतरीं.
लेकिन बैग के साथ हाथ में जूते भी देखे गए.
'कहां जा रही हो?', यह सवाल फैन्स जाह्नवी कपूर से पूछे बिना खुद को रोक नहीं पाए.
व्हाइट स्पोर्ट्स ब्रा और शॉर्ट्स में जाह्नवी का नो मेकअप लुक काफी सिंपल नजर आया.
वर्कफ्रंट की बात करें तो हाल ही में जाह्नवी की फिल्म 'मिली' रिलीज हुई है.
भले ही बड़े पर्दे पर जाह्नवी कपूर सिंपल और साधारण लड़की दिखती हों, लेकिन रियल लाइफ में वह काफी ग्लैमरस हैं.
खुद की टोन्ड बॉडी को एक्ट्रेस अक्सर ही फ्लॉन्ट करती नजर आती हैं.