एक और रॉयल शादी होने वाली है क्या? जाह्नवी भी जल्द ही सात फेरे लेने वाली है? ये सवाल हम नहीं यूजर्स पूछ रहे हैं.
Credit: Yogen Shah/Instagram
दरअसल हाल ही में जाह्नवी एयरपोर्ट पर स्पॉट हुईं. जहां पीच कलर का आउटफिट पहने काफी सिंपल लुक में नजर आईं.
जाह्नवी एयरपोर्ट पर आई तो अकेले थीं, लेकिन अंदर कोई खास उनका इंतजार कर रहा था. जो कि पैपराजी के कैमरा से बच नहीं पाया.
जाह्नवी को पैपराजी ने स्पॉट किया, एक्ट्रेस ने पोज दिया और एयरपोर्ट के अंदर चली गईं.
लेकिन अंदर पैसेंजर गाड़ी में बैठे उनके रूमर्ड बॉयफ्रेंड शिखर पहाड़िया उनका वेट कर रहे थे.
अब ये बात तो क्लियर है कि दोनों साथ में टाइम स्पेंड करने वेकेशन पर निकले हैं. लेकिन कहां, ये भी कुछ दिनों में पता चल ही जाएगा.
लेकिन ये वेटिंग मोमेंट देख यूजर्स से रुका नहीं गया. कमेंट कर सब पूछ रहे हैं कि क्या एक और रॉयल वेडिंग होने वाली है?
वहीं कई और ने इस जोड़ी की तारीफ करते हुए लिखा- ये दोनों साथ में बेहद खूबसूरत लगते हैं.
वर्कफ्रंट की बात करें तो, जाह्नवी हाल ही में 'बवाल' में नजर आई थीं. उनकी 'मिस्टर और मिसेज माही' और 'देवरा' भी जल्द आने वाली है.