29 MAY 2024
Credit: Instagram
जाह्ववी कपूर अपने पेरेंट्स श्रीदेवी और बोनी कपूर को लेकर बहुत डर में रहती थीं. वो उनके कमरे में जाकर चेक करती थीं.
इसका खुलासा उन्होंने खुद रणवीर अलाहबादिया को दिए इंटरव्यू में किया और बताया कि वो देखती थीं उनकी सांसे चल रही हैं या नहीं.
जाह्नवी ने कहा- ये बहुत फनी है, लेकिन मैं बहुत पागल थी, बहुत घबराती थी कि मैं अपने पेरेंट्स को खो ना दूं. जब मैं छोटी थी तब भी.
हर उस रात जब वो मेरे बिना कहीं इवेंट में जाते या ट्रैवल करते, दिन हो या रात, छोटी छोटी चीज भी हम नैनी के साथ प्लेन में जा रहे हो...
वो अपनी शॉपिंग कर रहे हो, तो मुझे लगता था कि वो प्लेन में नहीं चढ़ेंगे. वो घर वापस नहीं आएंगे.
मैं कई बार रातों को उठकर उनके कमरे में जाकर चेक करती थी कि वो सांस ले रहे हैं या नहीं. मैं बहुत पागल थी.
जाह्नवी ने बताया कि वो आज भी अपनी मां श्रीदेवी की मौत को स्वीकार नहीं पाई हैं. इसलिए अक्सर मंदिर जाती हैं.
एक्ट्रेस ने माना की एक उम्र के बाद आपके पेरेंट्स आपके बच्चे बन जाते हैं. आपको उनका ख्याल रखना पड़ता है.
वर्कफ्रंट की बात करें तो, जाह्ववी की मिस्टर एंड मिसेज माही 31 मई को रिलीज होने वाली है. फिल्म में राजकुमार राव लीड एक्टर हैं.