बेटियों की खातिर श्रीदेवी ने त्याग दिया था करियर, बोनी कपूर बने सहारा, कहा था- मैं संभालूंगा बच्चे...

27 July 2024

Credit: Social Media

बॉलीवुड की गॉर्जियस डीवा जाह्नवी कपूर अपनी मां श्रीदेवी के काफी क्लोज थीं. एक्ट्रेस अक्सर ही मां को लेकर अनसुने किस्से साझा करती हैं.

मां के लिए क्या बोलीं जाह्नवी

Hauterrfly संग एक इंटरव्यू में जाह्नवी ने बताया कि उनकी मां श्रीदेवी को ये एक्सेप्ट करने में काफी स्ट्रगल करना पड़ा कि उनकी बेटियां बड़ी हो रही हैं. 

श्रीदेवी को लगता था कि अंडरगारमेंट्स पहनने के लिए उनकी बेटियां काफी छोटी हैं. लेकिन फिर जाह्नवी ने ही मां से कहा था कि उन्हें इसकी जरूरत है. 

मां के बारे में बात करते हुए जाह्नवी बोलीं- मॉम लंबे समय तक इस बात को स्वीकार नहीं कर पा रही थीं कि उनकी बेटियां बड़ी हो रही हैं. 

वो कहती थीं- ये अभी बच्ची हैं. इन्हें इन चीजों की जरूरत नहीं है. तो मैंने कहा- मॉम मुझे लगता है कि मुझे इनकी जरूरत है. मुझे वाकई में ऐसा लगता है. 

इंटरव्यू में जाह्नवी ने आगे बताया कि उनके जन्म के बाद श्रीदेवी अपना करियर छोड़ना चाहती थीं, लेकिन उनके पिता बोनी कपूर ने उन्हें करियर पर फोकस करने के लिए मोटिवेट किया था. 

जाह्नवी बोलीं- मेरे जन्म के बाद उन्होंने करियर त्याग दिया था. वो काम नहीं करना चाहती थीं. उन्हें लगता था कि उन्होंने बहुत काम कर लिया.

लेकिन पापा ने उनसे कहा- बच्चे अब बड़े हो गए हैं. आपको काम करके खुशी मिलती है. मैं बच्चों की देखभाल करूंगा. स्कूल के समय मैं बच्चों के साथ रहूंगा. 

मैं समर वेकेशन शेड्यूल करूंगा. अगर तुम फिल्म करना चाहती हो तो प्लीज करो. वो काफी सपोर्टिव थे. 

पापा ने कभी ये नहीं कहा कि ये क्या पहना है. लेकिन मॉम कंजर्वेटिव थीं. इसलिए पापा को भी कंजर्वेटिव होने का दिखावा करना पड़ता था.

जाह्नवी के वर्क फ्रंट की बात करें तो वो जल्द ही फिल्म 'उलझ' में नजर आने वाली हैं.