करण जौहर के शो 'कॉफी विद करण 8' के लेटेस्ट एपिसोड में जाह्नवी कपूर ने बहुत सारी बातें कीं. इस दौरान होस्ट ने उनसे पूछा कि क्या उन्हें कभी कोई फ्लर्टी मैसेज आया है.
जाह्नवी कपूर ने इस सवाल का जो जवाब दिया उसे सुनकर करण अपनी हंसी नहीं रोक पाए. जाह्नवी ने अपनी बहन की तरफ देखते हुए कहा, 'मुझे लगता है कि ये सुनकर तुम मुझपर चिल्लाओगी.'
फिर उन्होंने करण जौहर को बताया कि एक बॉलीवुड एक्टर ने उन्हें मैसेज किया था. इस मैसेज में शख्स ने उनसे पूछा था, ;क्या मैं आपके सारे ब्यूटी स्पॉट्स देख सकता हूं?'
जाह्नवी की इस बात को सुनकर करण जौहर अपनी हंसी नहीं रोक पाए. उन्होंने हंसते हुए जाह्नवी से पूछा कि उनके कितने ब्यूटी स्पॉट्स हैं. इसपर जाह्नवी ने जवाब दिया, 'बहुत सारे.'
जाह्नवी कपूर इस शो में अपनी छोटी बहन खुशी कपूर संग आई थीं. उन्होंने रैपिड फायर के दौरान बहन को सलाह भी दी. अनन्या पांडे का नाम आने पर जाह्नवी ने खुशी से कहा कि एक ही लड़के के प्यार में मत पड़ जाना.
खबरों की मानें तो जाह्नवी और अनन्या ने ईशान खट्टर को डेट किया था. जाह्नवी ने ईशान संग 'धड़क' और अनन्या ने 'खाली पीली' फिल्म की थी. माना जा रहा है कि जाह्नवी का इशारा इसी ओर था.
इसके अलावा जाह्नवी कपूर ने शो पर बताया कि वो किसी बॉलीवुड एक्टर को डेट नहीं करेंगी. उन्होंने कहा कि ये बहुत टेंशन वाली चीज है, जो वो नहीं करना चाहतीं. वो चाहती हैं कि उनका पार्टनर उन्हें चाहे.