18 Aug 2025
Photo: Instagram @janhvikapoor
जाह्नवी कपूर एक बार फिर ट्रोल्स के निशाने पर हैं. जन्माष्टमी के इवेंट में 'भारत माता की जय' बोलने पर उनकी आलोचना की जा रही है.
फिल्म परम सुंदरी को प्रमोट करते हुए उन्होंने हदी हांडी इवेंट अटेंड किया था. इसमें वो को-एक्टर सिद्धार्थ मल्होत्रा संग पहुंची थीं.
जाह्नवी ने अब हेटर्स को जवाब दिया है. इंस्टा स्टोरी पर पूरा वीडियो शेयर करते हुए उन्होंने कहा कि वो रोज भारत माता की जय के नारे लगाएंगी.
जाह्नवी ने लिखा- उनके (होस्ट) बोलने के बाद नहीं बोलती तो दिक्कत होती. और बोला तो भी दिक्कत. वीडियो को काट कर मीम मटीरियल बना दिया.
वैसे सिर्फ जन्माष्टमी के दिन नहीं, हर रोज बोलूंगी भारत माता की जय. इस मैसेज के साथ जाह्नवी ने इंडियन फ्लैग के साथ हार्ट इमोजी बनाया.
वीडियो में दिखाया गया है कि मंच पर खड़े एक शख्स ने सबसे पहले भारत माता की जय के नारे लगाए. इसके बाद जाह्नवी समेत बाकियों ने नारे लगाए.
दूसरी क्लिप में जाह्नवी ने दही हांडी फोड़ते हुए भारत माता की जय के नारे लगाए. यकीन है जाह्नवी के इस जवाब के बाद यूजर्स की बोलती बंद हो गई होगी.
वर्कफ्रंट पर उनकी फिल्म परम सुंदरी 29 अगस्त को सिनेमाघरों में रिलीज हो रही है. क्रॉस कल्चरल लव स्टोरी में सिद्धार्थ-जाह्नवी की केमिस्ट्री दमदार लगी है.