जाह्नवी कपूर को देखा गया है, अक्सर ही एक्ट्रेस खुद का फोटोशूट कराती हैं.
इस बार जाह्नवी ने ब्राउन डीप नेक ब्लाउज के साथ साड़ी पहनकर फोटोशूट कराया है.
इसके साथ ही जाह्नवी ने मरून लिपस्टिक, हैवी डायमंड नेकलेस और बालों को बन में बांधा हुआ है.
घर के लिविंग रूम में रखे सोफे पर बैठकर एक्ट्रेस पोज देती नजर आ रही हैं.
पर चौंकाने वाली बात जाह्नवी के फोटोशूट की यह थी कि इसपर उनके रूमर्ड बॉयफ्रेंड का कॉमेंट आया है.
शिखर पहाड़िया ने जाह्नवी की फोटो पर रेड हार्ट इमोजी बनाई है.
यानी की एक्ट्रेस पर शिखर ने जमकर प्यार लुटाया है. फैन्स भी जाह्नवी के इस फोटोशूट को काफी पसंद कर रहे हैं.
एक फैन ने लिखा कि जाह्नवी आप इतनी फिट हो और खूबसूरत भी.
एक दूसरे फैन ने लिखा कि ये तो एकदम अपनी मम्मी श्रीदेवी पर गई हैं.