जाह्नवी ने बताया शोबिज की दुनिया का 'डरावना' सच, बोलीं- डर जाती हूं...

26 जुलाई 2023

फोटो सोर्स: इंस्टाग्राम

जाह्ववी इन दिनों अपने करियर में सक्सेस की सीढ़ियां चढ़ रही हैं. उनकी एक के बाद एक बेहतरीन फिल्में रिलीज हो रही हैं. 

क्यों डर जाती हैं जान्हवी? 

हाल ही में जाह्नवी की बवाल रिलीज हुई है, जिसके लिए उन्हें खूब तारीफें मिल रही हैं. एक्ट्रेस ने बताया कि ये सब इतना आसान नहीं होता है. बहुत प्रेशर होता है.

जाह्ववी ने शोबिज की दुनिया के सच को जाहिर किया और बताया कि कैसे आप पर हमेशा पीआर प्रेशर रहता है. आप हमेशा डरे हुए रहते हो. 

जाह्नवी बोलीं- मुझे लगता है आपके अंदर हमेशा एक डर होता है, जब आप ऐसी इंडस्ट्री में हों, जहां लोग ब्लुटूथ लगाए दिखे, या स्पीकर फोन्स पर दिखें. 

वो आपको हमेशा समझाते रहें, आप पर चिल्लाते रहे कि ये करो, वो करो. बहुत डरती हूं, कि क्या सिर्फ मैं ही एक शांत रहने वाली लड़की हूं. क्या कोई मुझे नोटिस करेगा भी. 

लेकिन मुझे लगता है आपको ये बात मानना और इस पर अड़े रहना कि नहीं, जो मैं कर रही हूं वो ही सही है. मेरा काम ही बहुत है. बहुत हिम्मत का काम होता है.

इसमें बहुत हिम्मत लगती है. ये बहुत डरावना होता है. कई बार हम इसे फॉलो नहीं कर पाते हैं और हम जानते हैं कि हम डगमगा गए हैं. 

जाह्नवी ने कहा कि- अब सब कुछ इतना पीआर थिंग हो गया है कि आप प्रेशर फील करते हैं. मैं बहुत बेकार हूं मार्केटिंग करने में. हर चीज क्योंकि बुरी मार्केटिंग पर आकर रुक जाती है.

जाह्नवी के बैग में कई बड़े बजट की फिल्में हैं. वो पैन इंडिया फिल्म NTR 30 में जूनियर एनटीआर के साथ नजर आएंगी. वहीं वो जन गण मन और मिस्टर एंड मिसेज माही भी कर रही हैं.