28 February 2023 सोर्स- योगेन शाह

जाह्नवी संग फैमिली ट्रिप पर बॉयफ्रेंड शिखर, फैन्स बोले- परदेसी, लड़की का दिल ले गया

फैमिली ट्रिप पर कपूर परिवार

जाह्नवी कपूर अपने पूरे परिवार के साथ फैमिली ट्रिप पर गई हैं. हाल ही में यह एयरपोर्ट पर स्पॉट हुईं.

सोर्स- योगेन शाह

पापा बोनी कपूर और छोटी बहन खुशी संग एक्ट्रेस सिम्पल लुक में नजर आईं.

सोर्स- योगेन शाह

यहां चौंकाने वाली बात यह थी कि जाह्नवी के साथ उनके रूमर्ड बॉयफ्रेंड शिखर पहाड़िया भी साथ नजर आए. 

सोर्स- योगेन शाह

पैपराजी के कैमरे में वह बोनी कपूर संग स्पॉट हुए. फैन्स ने इन्हें जैसी ही साथ देखा, चुटकी लेने लगे.

सोर्स- योगेन शाह

यूजर्स ने कहा- जाह्नवी का दिल सच में एक परदेसी ले गया लगता है...

सोर्स- योगेन शाह

कुछ यूजर्स का कहना था कि बोनी कपूर की बड़ी बेटी शादी के लिए तैयार हैं. 

सोर्स- योगेन शाह

शिखर का डैशिंग लुक भी कुछ लोगों को वैसे पसंद आया है. 

सोर्स- योगेन शाह

वहीं, कुछ ने पूछा है कि आखिर पूरा परिवार जा कहां रहा है? और जाह्नवी का बॉयफ्रेंड भी साथ में है. 

सोर्स- योगेन शाह

अक्सर ही जाह्नवी और शिखर को पार्टी करते या फिर किसी सेलिब्रेशन में साथ में ही स्पॉट किया जाता रहा है. 

सोर्स- योगेन शाह