26 नवंबर 2022
फोटो सोर्स: इंस्टाग्राम
ऑफ शोल्डर चोली-ऑरेंज लहंगे में जाह्नवी कपूर ने ढाया कहर
बॉलीवुड एक्ट्रेस जाह्नवी कपूर अपने नए लुक के साथ वापस आ गई हैं.
जाह्नवी ने ऑरेंज कलर का लहंगा पहना हुआ है. इसके साथ उन्होंने ऑफ शोल्डर चोली पहनी है.
इस आउट्फिट में जाह्नवी का अंदाज सही में देखने लायक है.
उनका लुक और अंदाज बेहद कातिलाना है. उनकी नई फोटोज फैंस को भी खूब पसंद आ रही हैं.
इससे पहले भी जाह्नवी अपने लहंगा लुक से सोशल मीडिया पर तहलका मचा चुकी हैं.
अपनी फोटोज को शेयर करते हुए जाह्नवी ने कहा कि उन्हें अपनी ऑल्टर ईगो का अलग नाम रख लेना चाहिए.
अपनी प्लेन में सोते हुए फोटो शेयर करते हुए उन्होंने बताया कि वो असलियत में एकदम अलग हैं.
वैसे जाह्नवी ऑनस्क्रीन जितनी ग्लैमरस हैं उतना ही सिंपल रहना असल जिंदगी में पसंद करती हैं.
सिंपल हो या सेक्सी, जाह्नवी का हर अवतार उनके फैंस को पसंद है.
ये भी देखें
संस्कारी 'दयाबेन' का बोल्ड अवतार, जब बिकिनी टॉप में लगाए थे ठुमके, Video देख चौंके फैंस
किससे डरते हैं अभिषेक, मां जया या पत्नी ऐश्वर्या? बहन ने खोल दिया राज
'इंडियाज गॉट लेटेंट' से विवादों में फंसे समय रैना, फिर से शुरू होगा शो? दिया जवाब
'Cannes में जा रही है फिल्म', ये सुनकर कूद पड़ी थीं जाह्नवी कपूर, खुशी में लगीं चीखने