13 Jan, 2023 Source - Instagram

25 की उम्र में गिरने लगे बाल, इस सेलेब्र‍िटी ने ऐसे कराया हेयर ट्रांसप्लांट

स्टार किड्स संग हर पार्टी में नजर आने वाले उनके दोस्त ओरहान अवात्रामणि ने अपनी हेयर ट्रांसप्लांट जर्नी शेयर की है. 

ओरहान ने सोशल मीडिया पर एक वीडियो शेयर किया, जिसमें देखा जा सकता है कि किस तरह उन्होंने अपना ट्रांसफॉर्मेशन किया. 

Vogue को दिए इंटरव्यू में ओरहान ने कहा कि कम उम्र में उन्हें हेयर फॉल की दिक्कत शुरू हो गई थी. वो 25 की उम्र में 35 के नहीं दिखना चाहते थे. इसलिये उन्होंने अपने बालों के साथ एक्सपेरीमेंट करना ठीक समझा. 

ओरहान बताते हैं कि हेयर ट्रांसप्लांट कराने से पहले उन्होंने एक साल का वक्त लिया. इसके बाद उन्होंने सर्जन से मिलकर हेयर ट्रांसप्लांट कराने का फैसला लिया. 

ओरहान का कहना है कि ये जर्नी ठीक उसी तरह रही, जैसे किसी पौधे को निकालकर दूसरी जगह लगाते हैं. वो कहते हैं कि ये 11 घंटे की बड़ी प्रक्रिया रही है. 

ओरहान बताते हैं कि इस दौरान आप टीवी देख सकते हैं. हालांकि, खुद को गंजा देखना थोड़ा मुश्किल होता है, लेकिन मुझे मेरा गंजा लुक पसंद आया. यही वजह रही कि वो दो बार गंजे हो चुके हैं.

ओरहान का कहना है कि जिन लोगों ने मुझे पहले नहीं देखा है. वो मुझे देख कर बता नहीं सकते हैं कि मैंने हेयर ट्रांसप्लांट कराया है. 

ओरहान की फोटोज देख कर इतना साफ है कि हेयर ट्रांसप्लांट के बाद भले ही आपका लुक बदल जाता है. पर उससे पहले आपको काफी दर्द झेलना पड़ता है. 

वैसे हेयर ट्रांसप्लांट जर्नी शेयर करने के लिए ओरहान की तारीफ बनती है.