गुलाबी शरारे में जाह्नवी का जलवा, तलवार से काटा केक
मिली फिल्म का ट्रेलर हाल ही में रिलीज हुआ है. जाह्नवी के कैरेक्टर को बेहद पसंद किया जा रहा है.
ट्रेलर को ऑडियन्स से बहुत अच्छा रिस्पॉन्स मिला है. लोग फिल्म रिलीज के इंतजार में हैं.
फिल्म 4 नवंबर को थियेटर में रिलीज होने वाली है. फिलहाल जाह्नवी फिल्म के प्रमोशन में बिजी हैं.
प्रमोशन के लिए जाह्नवी जयपुर पहुंचीं. इस पिंक सिटी में एक्ट्रेस पिंक आउटफिट में नजर आईं.
जाह्नवी प्रमोशन इवेंट के दौरान गुलाबी रंग का शरारा पहने दिखाई दीं.
इन फोटोज को शेयर कर जाह्नवी ने कैप्शन लिखा- पिंक सिटी में पिंक मैं. कल शाम का पूरा रिकैप.
जाह्नवी के गुलाबी सफेद चिकनकारी के डिजाइन का शरारा पहना था और दुपट्टे की जगह श्रग कैरी किया था.
इस दौरान जाह्नवी जयपुर में अपने स्टे को एंजॉय करती भी दिखीं. उन्होंने स्पा लिया.
इवेंट की शुरुआत जाह्नवी ने केक काटकर की, जहां उनका मस्ती मोड ऑन दिखाई दिया.