उफ्फ! जाह्नवी जो भी पहनती हैं कहर ही बरपाती हैं. नई तस्वीरों में एक्ट्रेस ग्लैमरस डॉल लगी हैं.
एक अवॉर्ड फंक्शन में पहुंचीं जाह्नवी ने महफिल लूट ली. वे मर्मेड लुक में दिखीं.
एक्वा ब्लू स्ट्रैपलेस शिमरी गाउन में जाह्नवी ने टेम्प्रेचर हाई किया.
जिसने भी अवॉर्ड नाइट में जाह्नवी को देखा, बस देखता ही रह गया.
जाह्नवी ने गाउन के साथ सेम कलर के ग्लव्ज पहनकर खुद को ड्रीमी लुक दिया.
ओपन हेयर्स, शाइनी ब्लस, मिनिमल मेकअप ने जाह्नवी के लुक को कॉम्पलिमेंट किया.
जाह्नवी कपूर ने इंस्टा पर इस ग्लैमरस लुक में तस्वीरें शेयर की हैं. फैंस उनकी तारीफ कर रहे हैं.
जाह्नवी ने किलर पोज देते हुए कई कैंडिड फोटोज शेयर की हैं. आपको कैसा लगा उनका लुक?