तिरुपति मंदिर में शादी करेंगी जाह्नवी? कांजीवरम साड़ी में बनेंगी दुल्हन, पति पहनेगा लुंगी

11 April 2024

Credit: Instagram

जाह्नवी कपूर ने बॉयफ्रेंड शिखर पहाड़िया संग अपने रिलेशन को कंफर्म कर दिया है. एक इवेंट में वो शिखर के नाम का नेकलेस पहने दिखीं.

मंदिर में शादी करेंगी जाह्नवी?

जाह्नवी और शिखर के लिए फैंस खुश हैं. दोनों की आपस में ट्यूनिंग भी उन्हें पसंद आती है. वे कपल गोल्स देते हैं.

एक्ट्रेस के रिलेशनशिप पर मुहर लगाते ही फैंस के बीच एक्ट्रेस का पुराना इंटरव्यू वायरल हो रहा है. इसमें उन्होंने मैरिज प्लानिंग पर बात की थी.

ब्राइड्स टुडे से बातचीत में एक्ट्रेस ने बताया था वो इंटीमेट वेडिंग प्रिफर करेंगी. जाह्नवी ने अपना वेडिंग लुक भी रिवील किया था.

एक्ट्रेस ने कहा था- मेरी शादी कैसी होगी इसकी क्लियर पिक्चर शुरुआत से मेरे दिमाग में है. मैं तिरुपति मंदिर में शादी करना चाहती हूं.

ये इंटीमेट अफेयर होगा. मुझे पता है मैं अपनी शादी में गोल्ड, जरी कांजीवरम साड़ी पहनूंगी. ढेर सारे चमेली के फूल बालों में लगाऊंगी.

जाह्नवी ने अपने पति का लुक भी डिसाइड किया है. उन्होंने बताया था- मेरा पति लुंगी में होगा. हम सभी शादी के बाद केले के पत्ते में खाना खाएंगे.  

जाह्नवी काफी स्प्रिचुअल हैं. वो कई बार तिरुपति बालाजी मंदिर के दर्शन कर चुकी हैं. उनके साथ शिखर पहाड़िया भी मंदिर गए थे.

अगर जाह्नवी-शिखर का रिश्ता शादी तक पहुंचेगा, तो उन्हें तिरुपति में साउथ इंडियन गेटअप लिए सात फेरे लेते देख फैंस हैरान नहीं होंगे.