व्हाइट आउटफिट में एक्ट्रेस, कौन लगा सबसे बेहतर?
मलाइका अरोड़ा ने व्हाइट थ्रेड वर्क डीप नेक लहंगा पहना है जो मनीष मल्होत्रा ने डिजाइन किया था.
इसके साथ मलाइका अरोड़ा ने कुंदन और एम्रेल्ड चोकर और रानी हार जूलरी पहनी थी.
जाह्नवी कपूर ने मल्टीकलर सितारों वाली साड़ी ड्रेप की थी. ब्रा लुक ब्लाउज कैरी किया था.
स्मोकी आई मेकअप, पिंक लिपस्टिक और मैचिंग हूप्स के साथ लुक कम्प्लीट किया था.
सिल्वर मुकेश लगी साड़ी के साथ मौनी रॉय ने ग्रीन हैवी चोकर नेकलेस पहना था.
ब्लाउज पर रेड और सिल्वर कलर की मुकेश से वीविंग वर्क हुआ था, जिसे सावन गांधी ने डिजाइन किया था.
अंकिता लोखंडे हाल ही में व्हाइट थ्रेड वर्क साड़ी में नजर आईं, जिसके साथ डीप नेक स्पेगेटी स्टाइल ब्लाउज पहना था.
मांग में सिंदूर, लाल बिंदी और हैवी चोकर नेकलेस उनके इस लुक में चार चांद लगा रहे थे.
गोल्डन मुकेश वर्क साड़ी और मैचिंग हैवी ब्लाउज को मीरा राजपूत ने मांग टीका और चोकर नेकलेस के साथ कैरी किया था.
शनाया कपूर ने प्लेन व्हाइट साड़ी के साथ सिल्वर हैवी वर्क ब्लाउज कैरी किया था.