जाह्नवी कपूर बॉलीवुड की स्टाइल डीवा हैं. एक्ट्रेस के फैशन सेंस पर फैंस फिदा रहते हैं.
जाह्नवी का हर लुक इलेक्ट्रिफाइंग होता है. हाल ही में जाह्नवी सिजलिंग ब्लैक थाई हाई स्लिट ड्रेस में दिखी थीं. उनके इस लुक पर हर किसी की निगाहें अटक गईं.
Pic Credit: Getty Imagesजाह्नवी की ब्लैक क्रिस्टल एम्ब्रॉयडरी स्कायर हल्टर नेकलाइन ड्रेस की कीमत लाखों में है.
ऑनलाइन वेबसाइट पर जाह्नवी की ये ड्रेस 1,98,300 रुपये की है, जो 20% डिस्काउंट के बाद 1,58,600 की मिल रही है.
जाह्नवी की ड्रेस के स्लिट डिजाइन पर भी क्रिस्टल की एम्ब्रॉयडरी हुई है, जो ड्रेस की खूबसूरती में चार चांद लगा रही है.
जाह्नवी कपूर ने अपने इस लुक को स्मोकी आई मेकअप, न्यूड लिपस्टिक, ब्लशर के साथ कंप्लीट किया है. कर्ली ओपन हेयर में वो स्टनिंग लग रही हैं.
Pic Credit: Getty Imagesएक्ट्रेस ने ब्यूटीफुल ड्रेस में कई किलर पोज दिए हैं. जाह्नवी के एक्सप्रेशन्स, अदाएं और पोज हर चीज पिक्चर परफेक्ट है.
जाह्नवी के स्वैग और उनके स्टाइल स्टेटमेंट के फैंस दीवाने हो गए हैं. कमेंट सेक्शन में एक्ट्रेस की तारीफें करते फैंस थक नहीं रहे हैं.
फैंस फायर, स्टनिंग, डीवा जैसे कमेंट करके जाह्नवी के लुक्स को एप्रिशिएट कर रहे हैं. आपको कैसा लगा एक्ट्रेस का अंदाज?
Pic Credit: Getty Images