18 April, 2023 PC: Instagram

लाखों की है जाह्नवी की डीप नेक ड्रेस, थाई स्ल‍िट कट में बना डिजाइन है मेन अट्रैक्शन

लाखों की है जाह्नवी की ड्रेस

जाह्नवी कपूर बॉलीवुड की स्टाइल डीवा हैं. एक्ट्रेस के फैशन सेंस पर फैंस फिदा रहते हैं. 

Pic Credit: Getty Images

जाह्नवी का हर लुक इलेक्ट्रिफाइंग होता है. हाल ही में जाह्नवी सिजलिंग ब्लैक थाई हाई स्लिट ड्रेस में दिखी थीं. उनके इस लुक पर हर किसी की निगाहें अटक गईं. 

Pic Credit: Getty Images

जाह्नवी की ब्लैक क्रिस्टल एम्ब्रॉयडरी स्कायर हल्टर नेकलाइन ड्रेस की कीमत लाखों में है. 

Pic Credit: Getty Images

ऑनलाइन वेबसाइट पर जाह्नवी की ये ड्रेस 1,98,300 रुपये की है, जो 20% डिस्काउंट के बाद 1,58,600 की मिल रही है. 

Pic Credit: Getty Images

जाह्नवी की ड्रेस के स्लिट डिजाइन पर भी क्रिस्टल की एम्ब्रॉयडरी हुई है, जो ड्रेस की खूबसूरती में चार चांद लगा रही है. 

Pic Credit: Getty Images

जाह्नवी कपूर ने अपने इस लुक को स्मोकी आई मेकअप, न्यूड लिपस्टिक, ब्लशर के साथ कंप्लीट किया है. कर्ली ओपन हेयर में वो स्टनिंग लग रही हैं. 

Pic Credit: Getty Images

एक्ट्रेस ने ब्यूटीफुल ड्रेस में कई किलर पोज दिए हैं. जाह्नवी के एक्सप्रेशन्स, अदाएं और पोज हर चीज पिक्चर परफेक्ट है. 

Pic Credit: Getty Images

जाह्नवी के स्वैग और उनके स्टाइल स्टेटमेंट के फैंस दीवाने हो गए हैं. कमेंट सेक्शन में एक्ट्रेस की तारीफें करते फैंस थक नहीं रहे हैं. 

Pic Credit: Getty Images

फैंस फायर, स्टनिंग, डीवा जैसे कमेंट करके जाह्नवी के लुक्स को एप्रिशिएट कर रहे हैं. आपको कैसा लगा एक्ट्रेस का अंदाज?

Pic Credit: Getty Images