14 December 2022 Photo/Video Credit: Instagram

हेवी ज्वेलरी-लहंगे में जाह्नवी की रॉयल अदाएं, मांगी ये दुआ

जाह्नवी कपूर के नए फोटोशूट पर आपकी नजरें ठहर जाएंगी, वो इतनी खूबसूरत जो लग रही हैं.

जाह्नवी ने रॉयल लुक लिया है. ये फोटोज उनके एक मैगजीन शूट का हिस्सा है.

राज घरानों की रानियों जैसे जाह्नवी ने मांगटीका लगाया हुआ है, वहीं कानों में बड़े-बड़े झुमके पहने हैं. 

इस विंटेज लुक में जाह्नवी ने गले में कुंदन का चोकर नेकलेस पहना है, जो उनके लुक को और एनहेंस कर रहा है. 

भारी लहंगा पहने किले में घूमती जाह्नवी किसी रानी से कम नहीं लग रही हैं. 

जाह्नवी ने फोटोज पोस्ट कर कैप्शन दिया- मैं सच में दुआ कर रही हूं कि मुझे कोई पीरियड फिल्म करने को मिले. 

जाह्नवी ने कहा जब तक नहीं मिलती तब तक मैं पुराने फोटोज से ही काम चला लेती हूं. 

जाह्नवी की ये फोटोज और स्टाइल फैंस को भी बेहद पसंद आ रहे हैं. 

यूजर्स ने कमेंट कर उनकी खूबसूरती की तारीफ की और कहा कि उन्हें पहली नजर में जाह्नवी से प्यार हो गया है.