जाह्नवी कपूर इस बार अपने लेटेस्ट फोटोशूट को लेकर चर्चा में नहीं हैं.
वह एक ऐसे वीडियो को लेकर सुर्खियों में हैं, जिसे देखकर हर कोई शॉक्ड हो रहा है.
जाह्नवी, राणा दग्गुबाती संग एक लाल रंग की आओडी कार के पास खड़ी दिख रही हैं.
इस गाड़ी की डिक्की में जाह्नवी और राणा दग्गुबाती, एक शख्स को डालते दिख रहे हैं.
इस शख्स के मुंह पर कपड़ा बंधा है और वह बेहोश नजर आ रहा है.
चोरी- छिपे राणा दग्गुबाती और जाह्नवी इस शख्स को गाड़ी में डालते दिख रहे हैं.
हर कोई इस वीडियो को देखकर शॉक्ड है. उनका पूछना है कि आखिर जाह्नवी और राणा ये कर क्या रहे हैं.
आप टेंशन मत लीजिए, क्योंकि दोनों का यह शूट एक फिल्म के दौरान का है.
किसी ने चोरी- छिपे इसे शूट कर लिया है, जिसके बाद यह वीडियो वायरल हो रहा है.
जल्द ही राणा के साथ जाह्नवी नजर आने वाली हैं. दोनों का यह वीडियो तो यही हिंट दे रहा है.