जाह्नवी कपूर इंडस्ट्री की यंग एंड ब्यूटीफुल एक्ट्रेसेज में से एक हैं. इन दिनों उन्हें एक के बाद एक बढ़िया प्रोजेक्ट मिल रहे हैं.
जाह्नवी जल्द ही RRR स्टार जूनियर एनटीआर की नई फिल्म 'एनटीआर 30' से अपना तेलुगू डेब्यू करने जा रही हैं.
ईटाइम्स की रिपोर्ट के मुताबिक, तेलुगू सिनेमा में अपने डेब्यू के लिए जाह्नवी को 5 करोड़ रुपये दिए जा रहे हैं.
एक यंग एक्ट्रेस के लिए ये रकम काफी बड़ी है. डायरेक्टर Koratala Siva की फिल्म में जाह्नवी अहम रोल निभाती नजर आने वाली हैं.
कुछ समय पहले ही जाह्नवी ने फिल्म से अपने लुक की झलक फैंस को दी थी. उन्होंने ऐलान किया था कि वो अपना तेलुगू डेब्यू करने को तैयार हैं.
इसके बाद उन्होंने इंडिया टुडे कॉन्क्लेव में शिरकत कर एनटीआर 30 को अपना ड्रीम प्रोजेक्ट बताया था. उन्होंने कहा था कि इस फिल्म को पाने की दुआ उन्होंने मांगी थी.
एक्टर जूनियर एनटीआर के साथ काम करने को लेकर उन्होंने कहा था, 'उनका चार्म बहुत ज्यादा है. मेरी जिंदगी की सबसे बड़ी खुशियों में से एक उनके साथ स्क्रीन स्पेस शेयर करना है.'
बॉलीवुड में जान्हवी कपूर फिल्म 'मिस्टर एंड मिसेज माही' में नजर आने वाली हैं. इस फिल्म के लिए उन्होंने क्रिकेट की ट्रेनिंग भी ली है.