जाह्नवी कपूर का फैशन सेंस उनको दूसरी एक्ट्रेसेज की जमात से अलग करता है.
जाह्नवी कपूर अपने सिजलिंग फोटोशूट की तस्वीरें, वीडियोज शेयर करती रहती हैं.
जाह्नवी ने हाल ही डीप नेक शिमरी मिनी ड्रेस में कुछ तस्वीरें शेयर की हैं.
जाह्नवी के इस लिबास में बेहद खूबसूरत दिखाई दे रही हैं.
जाह्नवी के इस लिबास को मशहूर डिजाइनर मनीष मल्होत्रा ने डिजाइन किया है.
तस्वीरों में जाह्नवी सोफे पर अलग-अलग अंदाज में पोज देती नजर आ रही हैं.
यह ड्रेस थाई स्लिट है और इसमें पिंक, रेड, ब्लैक और ग्रे शेड्स दिखाई दे रहे हैं.
janhvikapoor instagramएक तस्वीर में जाह्नवी कपूर मिरर के सामने पोज देते हुए भी नजर आ रही हैं.
janhvikapoor instagramइस लिबास में जाह्ववी के हॉट लुक्स देखकर सोशल मीडिया फैंस क्रेजी हो गए.
janhvikapoor instagramजाह्नवी की तस्वीरों पर फैंस ने फायर और हार्ट इमोजी की भरमार लगा दी.
janhvikapoor instagramजाह्नवी कपूर अपने लुक्स और ड्रेस के साथ लगातार एक्सपेरिमेंट करती रहती हैं.
janhvikapoor instagram