साड़ी में ग्लैमरस लगना जाह्नवी से सीखें, पहना डीप नेक ब्लाउज

28 October, 2022

उफ्फ... जाह्नवी कपूर के कातिलाना  लुक्स को देख बस यही शब्द मुंह से निकलता है.

कभी ड्रेसेज में जाह्नवी कहर बरपाती हैं. तो कभी साड़ी पहन फैंस के दिलों को धड़काती हैं.

एक्ट्रेस का नया लुक सामने आया है जिसमें वे साड़ी में गॉर्जियस लगीं.

ग्रीन कलर की साड़ी में जाह्नवी का किलर लुक फैंस को घायल कर रहा है.

इस खूबसूरत साड़ी को जाह्नवी कपूर ने डीप नेक ब्लाउज संग पहना. 

जाह्नवी ने पिंक लिपस्टिक, झुमके, रिंग्स और लाइट मेकअप के साथ  लुक को कंप्लीट किया.

एक्ट्रेस अपकमिंग फिल्म मिली के  प्रमोशन में जुटी हैं. जाह्नवी का ये लुक इंप्रेसिव है.

जाह्नवी कपूर ने पैपराजी को स्माइल देते हुए और टशन दिखाते हुए कई पोज दिए.