रैंप पर उतरीं जाह्नवी, जलवा बिखेरने में हुईं नाकाम, ट्रोल्स बोले- यहां भी ओवरएक्टिंग

31 मार्च 2025

फोटो सोर्स: इंस्टाग्राम

जाह्नवी कपूर बॉलीवुड की यंग एंड सेक्सी एक्ट्रेसेज में से एक हैं. उनकी अदाओं के  चर्चे खूब होते हैं. हालांकि कभी-कभी उन्हें ट्रोल्स का सामना भी करना पड़ता है.

जाह्नवी कपूर हुईं ट्रोल

हाल ही में जाह्नवी कपूर ने डिजाइनर राहुल मिश्रा के लिए लैक्मे फैशन वीक में बतौर शो स्टॉपर वॉक की. हालांकि उनकी रैंप वॉक सोशल मीडिया यूजर्स को रास नहीं आई.

एक्ट्रेस ने शिमरी ऑफ शोल्डर थाई हाई स्लिट गाउन पहना था. रैंप पर इस सेक्सी आउटफिट में एक्ट्रेस ने वॉक की. उनका कॉन्फिडेंस और अदाएं देखने लायक थीं.

लेकिन जाह्नवी कपूर की वॉक ने अच्छे-अच्छों का मूड खराब कर दिया है. अपने कर्व्स को फ्लॉन्ट करती जाह्नवी कपूर की वॉक इंटरनेट के एक हिस्से को बचकानी लगी.  

ऐसे में यूजर्स ने उनका मजाक उड़ाना शुरू कर दिया. एक यूजर ने लिखा, 'उनके पीछे चल रही लड़कियां ज्यादा ग्रेसफुल और एलिगेंट हैं.' दूसरे ने लिखा, 'यहां भी ओवरएक्टिंग.'

तीसरे ने लिखा, 'इन्होंने वॉक खराब कर दी. मॉडलिंग, मॉडल्स पर छोड़ दो और अपनी एक्टिंग पर ध्यान दो.' एक और ने लिखा, 'ये फ्रंट में क्यों हैं, सारी वॉक खराब कर दी.'

जाह्नवी कपूर के फैंस को उनका अंदाज पसंद आ रहा है. प्रोजेक्ट्स की बात करें तो एक्ट्रेस के पास 'सनी संस्कारी की तुलसी कुमारी', 'परम सुंदरी', और 'Peddi' जैसी फिल्में हैं.