9 MAY 2024
Credit: Instagram
जाह्नवी कपूर और राजकुमार राव इन दिनों अपनी आने वाली फिल्म मिस्टर एंड मिसेज माही की जोरशोर से प्रमोशन में लगे हुए हैं.
जाह्नवी इस फिल्म को लेकर काफी एक्साइटेड हैं. इसका सबूत उनकी ड्रेस भी देती दिख रही है.
फिल्म प्रमोशन के दौरान जाह्नवी बॉडीकॉन ड्रेस पहने किलर पोज देती नजर आईं. उनकी ये ड्रेस कोई नॉर्मल नहीं बल्कि काफी यूनिक थी.
दरअसल इस ड्रेस का इंस्पिरेशन एक टेस्ट क्रिकेट मैच की बॉल से लिया गया है, जो कि मरून रंग की होती है.
जाह्नवी की ड्रेस का कलर भी मरून ही है, और इतना ही नहीं उनकी ड्रेस की बैक साइड पर क्रिकेट बॉल्स जैसे बटन भी लगे हुए हैं.
जाह्नवी का ये अवतार देख उनके को-एक्टर राजकुमार राव भी क्लीन बोल्ड हो गए.
पैपराजी को पोज देती जाह्नवी को राजकुमार ने टर्न किया और वो क्रिकेट बॉल्स के डिजाइन शो किए.
फैंस भी इस क्रिएटीविटी के लिए जाह्नवी को फुल मार्क्स दे रहे हैं. और लिख रहे हैं- ये हुई ना बात, जैसी फिल्म वैसे कपड़े.
फैंस भी इस क्रिएटीविटी के लिए जाह्नवी को फुल मार्क्स दे रहे हैं. और लिख रहे हैं- ये हुई ना बात, जैसी फिल्म वैसे कपड़े.