16 January 2022

जाह्नवी का बोल्ड फोटोशूट, बढ़ा इंटरनेट का पारा!

Pic credit instagram: janhvikapoor

जाह्नवी अपनी ग्लैमरस अदाओं के चलते चर्चा में बनी रहती हैं. 


'धड़क' से बॉलिवुड में डेब्यू करने वाली जाह्नवी कपूर अक्सर अपनी तस्वीरें इंस्टाग्राम पर शेयर करती रहती हैं. 

Pic credit instagram: janhvikapoor

जाह्नवी कपूर के फोटो और वीडियो सोशल मीडिया पर खूब पसंद किए जाते हैं. 

Pic credit instagram: janhvikapoor

जाह्नवी ने पिंक स्विमसूट में कुछ तस्वीरें शेयर की हैं. इन तस्वीरों में एक्ट्रेस एकदम हॉट अवतार में नजर आ रही हैं.

Pic credit instagram: janhvikapoor


तस्वीरों में एक्ट्रेस ने ओपन हेयर लुक रखा है. जिसके चलते वे और भी खूबसूरत लग रही हैं. 

Pic credit instagram: janhvikapoor

जाह्नवी ने इन तस्वीरों को शेयर करते हुए कैप्शन लिखा "सेल्फ केयर वीकेंड." 

Pic credit instagram: janhvikapoor


जाह्नवी की तस्वीरों को खूब पसंद किया जा रहा है और फैन्स इसपर जमकर लाइक्स और कमेंट्स कर रहे हैं. 

Pic credit instagram: janhvikapoor

इससे पहले जाह्नवी ने मालदीव से बिकिनी में कुछ तस्वीरें शेयर की थीं. 

Pic credit instagram: janhvikapoor

उन्होंने काफी कम समय में इंडस्ट्री में अपने लिए खास और अलग पहचान बनाई है. जाह्ववी ने अपनी बेहतरीन अदाकारी से तो सभी का दिल जीता ही है. 

Pic credit instagram: janhvikapoor

वर्क फ्रंट की बात करें तो जाह्नवी अब फिल्म 'गुड लक जेरी' में नजर आएंगी. इसके अलावा जाह्नवी करण जौहर की 'दोस्ताना 2' , मिस्टर एंड मिसेज माही और तख्त में दिखाई देंगी. 

Pic credit instagram: janhvikapoor
मनोरंजन की खबरों के लिए यहां क्लिक करें...
Read More