फोटो सोर्स: इंस्टाग्राम
जाह्ववी कपूर फैंस की ही नहीं पैपराजी की भी फेवरेट हैं. उनकी तस्वीरें खींचने के लिए कैमरामैन हर जगह ही मौजूद होते हैं.
तंग आई जाह्नवी
ये तो सभी को पता है कि जाह्नवी कितनी फिटनेस फ्रीक हैं, वो हर दिन योगा करती हैं, जिम जाती हैं. अपना पूरा ध्यान रखती हैं.
इनमें से कोई जगह ऐसी नहीं है, जहां पैपराजी उनका पीछा ना करते हो. धूप हो या बारिश, पैप्स हर जगह अपना कैमरा लिए पहुंच जाते हैं.
इस बात ने जाह्नवी को खासा परेशान कर दिया है. ऐसा एक वीडियो वायरल हो रहा है, जहां एक्ट्रेस पैप्स को दो टूक जवाब देती दिख रही हैं.
इस बार जिम से निकलते हुए जब वापस पैपराजी जाह्नवी के सामने पड़े और फोटोज की डिमांड की, तो एक्ट्रेस ने कहा- आप बोर नहीं होते.
हालांकि पैप्स ने जाह्नवी की बात का बुरा नहीं माना, उन्होंने नहीं मैम जवाब दिया. लेकिन यूजर्स इस बात से नाराज दिखाई दिए.
एक ने कहा- ये सही है, पहले खुद अपने पीआर के जरिए इन्हें बुलाओ. फिर परेशानी दिखा के कह दो-बोर नहीं होते.
वहीं एक और ने कहा- ये इनकी रोजी-रोटी है, ये बोर नहीं होते हैं. दूसरे ने लिखा- आपने ही तो बुलाया था, भूल गई?
जाह्ववी इन दिनों बवाल और मिस्टर एंड मिसेज माही फिल्म की शूटिंग कर रही हैं. आखिरी बार वो मिली फिल्म में नजर आई थीं.