जीजी हदीद इकलौती ऐसी हॉलीवुड सेलिब्रिटी रहीं, जिनकी चर्चा नीता अंबानी के कल्चरल इवेंट के दौरान लगातार हुई.
पहले ऑन-स्टेज वरुण धवन के किए किस को लेकर, तो अब बोनी कपूर के साथ एक फोटो को लेकर.
लेकिन इस फोटो की एक खास बात है, जो सोशल मीडिया यूजर्स की पैनी निगाहों से बच नहीं पाई. वो ये कि बोनी ने जीजी की कमर पर हाथ रखा हुआ था.
बोनी कपूर और जीजी की ये फोटो वायरल हो रही हैं. यूजर्स इस फोटो को शेयर कर बोनी को ट्रोल कर रहे हैं.
क्योंकि बोनी ने जीजी की कमर पर हाथ रखा था तो एक यूजर ने फिल्म मेकर को ट्रोल करते हुए लिखा- पतली कमरिया तोरी हाय-हाय.
वहीं एक यूजर ने अपने मन से जीजी की भावनाएं बताते हुए फिल्म 'राजी' की आलिया भट्ट का वायरल मीम 'मुझे घर जाना है' शेयर किया.
इवेंट के लिए जीजी ने गोल्ड और व्हाइट साड़ी को चुना था. इसके साथ मॉडल ने गोल्ड से लदा ब्लाउज कैरी किया था.
जीजी के इस भारतीय लुक की काफी तारीफ हुई थी. उनकी साड़ी पर चिकनकारी का बारीक काम किया गया था. वहीं मिनिमल मेकअप के साथ बालों को बन में बांधा था.
बात करें बोनी कपूर की तो, उन्होंने ब्लैक बंदगला कुर्ता पहना था, जिसपर गोल्ड बटन्स लगे थे.