जाह्नवी कपूर दोस्तों के साथ वीक एंड एंजॉय करने ट्रेकिंग पर गई थीं.
हाल ही में जाह्नवी ने अपने ट्रेक की कई तस्वीरें शेयर की हैं.
इन तस्वीरों में वह पेड़ों और फूलों के बीच बैठी नजर आ रही हैं.
जाह्नवी ने अपने दोस्तों के साथ ट्रेक पर चढ़ाई करती नजर आ रही हैं.
वहीं इन तस्वीरों में वह नदी किनारे दोस्तों संग बैठी हैं.
अपने इस ट्रेकिंग एडवेंचर पर जाह्नवी कपूर ने प्रकृति की खूबसूरती का दीदार किया.
इसके अलावा उन्होंने नदी में स्विमिंग भी की.
ट्रेक की ढेरों तस्वीरों को शेयर करते हुए जाह्नवी कपूर ने कैप्शन में फ्रेंच में लिखा, 'les fleurs du mal.' इसका अर्थ है - 'दुष्टता के फूल.'
बात करें जाह्नवी कपूर के प्रोजेक्ट्स की तो उन्हें पिछली बार फिर रूही में देखा गया था.
अभी जाह्नवी के पास कई बड़े प्रोजेक्ट्स हैं. इनमें गुड लक जेरी और दोस्ताना 2 का नाम शामिल है.
फिल्मों के अलावा जाह्नवी कपूर को उनकी फिटनेस के लिए भी जाना जाता है.