बॉयफ्रेंड संग चुपके-चुपके जान्हवी ने कर ली सगाई? फैंस ने नोटिस की इंगेजमेंट रिंग

31 अगस्त 2023

फोटो सोर्स: सोशल मीडिया

क्या सच में जाह्नवी ने सगाई कर ली है? शिखर पहाड़िया से उनके रिलेशन को इन दिनों यही बातें चल रही हैं. 

जाह्नवी की हुई सगाई?

जाह्नवी कपूर कुछ ही दिन पहले तिरुपति बालाजी के दर्शन करती दिखी थीं. इस दौरान उनके साथ रूमर्ड बॉयफ्रेंड शिखर भी मौजूद थे. 

वैसे तो जाह्नवी अक्सर ही बालाजी के दर्शन करती दिख जाती है. उन्हें भगवान में अटूट आस्था है तो एक्ट्रेस आशीर्वाद लेने का कोई मौका नहीं छोड़ती हैं.

खबर तो थी कि इस बार जाह्नवी अपनी मम्मी यानी दिवंगत एक्ट्रेस श्रीदेवी के जन्मदिन के अवसर पर गई थीं. लेकिन यूजर्स को कुछ और ही लगा. 

जाह्नवी के मंदिर जाने का वीडियो खूब वायरल हुआ. जहां फैंस उनकी तारीफ करते नहीं थके, वहीं कई लोगों ने एक्ट्रेस के हाथ में डायमंड रिंग स्पॉट की. 

जाहन्वी की उंगली में डायमंड रिंग और साथ में शिखर पहाड़िया को देख, फैंस ये मान लगे कि जाह्नवी ने गुपचुप सगाई कर ली है.

इसी वजह से वो अपने मंगेतर के साथ ट्रेडिशनल आउटफिट में तिरुपति के दर्शन करने के लिए गई थीं.  

लेकिन आपको बता दें, ऐसा कुछ नहीं है. सियासत डेली की रिपोर्ट को मानें तो, ये महज एक अफवाह ही है. जाह्नवी की कोई सगाई नहीं हुई है. 

वर्कफ्रंट की बात करें तो, जाह्ववी हाल ही में वरुण धवन के साथ बवाल फिल्म में नजर आई थीं. फिलहाल जूनियर एनटीआर के साथ पैन इंडिया फिल्म NTR 30 की शूटिंग कर रही हैं.