अस्पताल से डिस्चार्ज हुईं जाह्नवी, पिता बोनी कपूर ने बताया अब कैसा है हाल, BF-बहन रख रहे ख्याल

21 JULY 2024

Credit: Social Media

बॉलीवुड की गॉर्जियस एक्ट्रेस जाह्नवी कपूर की बीते दिनों अचानक तबीयत बिगड़ गई थी. एक्ट्रेस को फूड पॉइजनिंग की वजह से अस्पताल में भर्ती कराया गया था. 

कैसी है जाह्नवी की तबीयत?

एक्ट्रेस की हालत बिगड़ने पर उनके फैंस काफी परेशान थे. लेकिन अब जाह्नवी के फैंस के लिए गुड न्यूज है. 

एक्ट्रेस को हॉस्पिटल से डिस्चार्ज कर दिया गया है. उनकी हालत अब पहले से बेहतर है. जाह्नवी के पिता और प्रोड्यूसर बोनी कपूर ने खुद बेटी का हेल्थ अपडेट दिया है. 

Zoom संग बातचीत में बोनी कपूर ने बताया- आज सुबह जाह्नवी को डिस्चार्ज कर दिया गया है. वो अब पहले से काफी बेहतर हैं. 

वहीं, टाइम्स नाउ की रिपोर्ट के मुताबिक, एक्ट्रेस के पिता, बहन खुशी कपूर और रूमर्ड बॉयफ्रेंड शिखर पहाड़िया जाह्नवी का खास ख्याल रख रहे हैं. हास्पिटल में भी सभी जाह्नवी के साथ रहे. 

जाह्नवी के वर्क फ्रंट की बात करें तो एक्ट्रेस जल्द ही फिल्म 'उलझ' में नजर आने वाली हैं. हाल ही में फिल्म का ट्रेलर रिलीज हुआ, जो दर्शकों को खूब पसंद आया. 

उलझ 2 अगस्त को रिलीज होगी, फिल्म में उनके साथ गुलशन देवैया, रोशन मैथ्यू, मियांग चैंग और आदिल हुसैन भी अहम रोल में होंगे. 

जाह्नवी के पास इसके अलावा दो और बड़ी फिल्में हैं, जिसमें जूनियर एनटीआर के साथ फिल्म देवरा: पार्ट 1 और सनी संस्कारी की तुलसी कुमारी शामिल है.