बॉयफ्रेंड को छोड़ किसका हाथ पकड़कर नाचीं जाह्ववी? घर में मचा 'बवाल', Video

18 जुलाई 2023

Photos: Instagram

जाह्नवी कपूर की फिल्म बवाल की रिलीज के इंतजार में हैं, तो इससे पहले उनका लिविंग रूम में धमाल तो देख लीजिए.

जाह्नवी का डांस वीडियो

एक्ट्रेस ने इंस्टा पर दोस्तों संग डांस वीडियो शेयर किया है. बवाल के गाने पर जाह्नवी अपने दोस्तों संग धमाल मचा रही हैं.

उन्होंने कैप्शन लिखा- 21 जुलाई को होगा बवाल. लेकिन अभी के लिए लिविंग रूम में धमाल हमें करना ही पड़ेगा.

वीडियो में जाह्नवी की 4 फीमेल फ्रेंड्स के अलावा एक मेल फ्रेंड भी नजर आता है. उनका ये दोस्त काफी हाईलाइट हो रहा है.

जाह्नवी वीडियो में अपने मेल फ्रेंड संग धमाकेदार डांस कर रही हैं. दोनों की केमिस्ट्री दमदार दिखी है. 

जाह्नवी के इस दोस्त के बारे में लोगों ने पूछना शुरू कर दिया है. कईयों ने कहा- जाह्नवी ने बॉयफ्रेंड शिखर को छोड़ दिया है?

यूजर ने लिखा-ये जाह्नवी किसके साथ डांस कर रही हैं. ये कौन है? किसी ने कहा- ये कौन सी प्रजाति है?

जाह्नवी के डांस वीडियो पर लोग मजे ले रहे हैं. फैंस को उनका चुलबुला अंदाज पसंद आ रहा है.

एक्ट्रेस फिल्म बवाल में वरुण धवन संग स्क्रीन शेयर कर रही हैं. इसे नितेश तिवारी ने डायरेक्ट किया है. मूवी 21 जुलाई को रिलीज होगी.