अनंत-राधिका की शादी में बॉयफ्रेंड संग जमकर नाची जाह्नवी, लूटी महफिल, Video

13 July 2024

Credit: Instagram

12 जुलाई को अनंत अंबानी और राधिका मर्चेंट शादी करके अपनी लाइफ का नया सफर शुरू कर चुके हैं.

अनंत की शादी में जाह्नवी का डांस 

बच्चन फैमिली, शाहरुख खान और सलमान खान जैसे कई बड़े सितारे अनंत-राधिका की शादी का हिस्सा बने.

बॉलीवुड डीवा जाह्नवी कपूर ने शाही शादी में अपने बॉयफ्रेंड शिखर पहाड़िया संग एंट्री ली.

अनंत-राधिका की शादी में जाह्ववी ने बहन खुशी कपूर और बॉयफ्रेंड शिखर संग जमकर डांस भी किया.

जाह्नवी और शिखर Calm Down गाने पर अपने डांस से गर्दा उड़ाते दिखे. दूसरी ओर अनन्या पांडे भी डांस में मग्न दिखीं.

जाह्नवी और शिखर को साथ में थिरकता हुआ देखकर इनके फैन्स का दिल गदगद हो गया है. एक फैन ने कमेंट करते हुए लिखा- कमाल जोड़ी है. दूसरे ने लिखा- कितने प्यारे लग रहे हैं.

वहीं कई लोगों ने कहा कि अगला नंबर जाह्नवी का ही है. बहुत सारे फैन्स ने कमेंट सेक्शन में हार्ट इमोजी बना कर कपल पर प्यार लुटाया.