अंबानी परिवार ने धूमधाम से किया गणपति विसर्जन, बॉयफ्रेंड संग जमकर नाचीं जाह्नवी

12 जून 2023

फोटो सोर्स: इंस्टाग्राम

19 सितंबर को धूमधाम से देशभर के लोगों ने गणेश चतुर्थी का त्योहार मनाया. खास मौके पर अंबानी फैमिली ने घर में गणपति बप्पा का वेलकम किया. 

ओरी ने शेयर की तस्वीरें 

अंबानी परिवार ने जिस शानदार तरीके से गणेश जी स्वागत किया था. उतने ही धूमधान तरीके से उन्हें विदा भी किया.

निसा और जाह्नवी के बेस्टफ्रेंड ऑरी ने इंस्टाग्राम पर गणेश विसर्जन की तस्वीरें और वीडियोज शेयर किए हैं.

इन वीडियोज में मुकेश अंबानी और नीता अंबानी के छोटे बेटे अंनत अंबानी और उनकी होने वाली वाइफ राधिका मर्चेंट बप्पा को ढोल नगाड़ों के साथ विदा करते हुए नजर आ रही हैं. 

 गणपति विसर्जन के लिए रोड पर ऐसी पब्लिक जमा हुई कि जिसमें सेलिब्रिटी और आम आदमी को पहचाना मुश्किल रहा. 

पर हमारी पैनी नजर ने भीड़ में भी जाह्नवी कपूर और उनके बॉयफ्रेंड शिखर पहाड़िया को देख लिया.

तस्वीर में एक्ट्रेस और उनके बॉयफ्रेंड दोनों ही गणपति जी के रंग में रंगे दिख रहे हैं. उन्होंने जमकर डांस भी किया.

इन सभी के साथ ऑरी ने भी फुल एनर्जी के साथ गणेश विसर्जन में हिस्सा लिया.