10 APRIL 2024
Credit: Yogen Shah
जाह्नवी कपूर सिंगल नहीं हैं. वो शिखर पहाड़िया को लंबे समय से डेट कर रही हैं. उनका ये रिश्ता अब ऑफिशियल हो गया है.
बीती रात मुंबई में फिल्म मैदान की स्क्रीनिंग थी. इसके प्रोड्यूसर बोनी कपूर हैं. स्क्रीनिंग में जाह्नवी भी पहुंची थीं.
बॉस लेडी लुक में दिखीं जाह्नवी ने व्हाइट फ्लेयर्ड पैंट, मैचिंग टॉप और हाई हील्स कैरी की. ओपन हेयर्स, ग्लोइंग मेकअप के साथ लुक कंप्लीट किया.
एक्ट्रेस हमेशा की तरह गॉर्जियस लगीं. लेकिन उनके नेकलेस ने सबका ध्यान खींचा. इसपर शिखर पहाड़िया का निकनेम शिखू लिखा हुआ था.
पैप्स को पोज देते हुए एक्ट्रेस बॉयफ्रेंड के नाम लिखे हुए नेकलेस को खूब फ्लॉन्ट करती दिखीं. वो खुश नजर आईं.
जाह्नवी के इस जेस्चर ने उनके और शिखर के अफेयर को कंफर्म कर दिया है. दोनों का बॉन्ड बेहद स्ट्रॉन्ग है. अक्सर वो साथ दिखते हैं.
स्क्रीनिंग में जाह्नवी ने पिता बोनी कपूर और भाई अर्जुन संग भी पोज दिए. उनके इस नेकलेस की तस्वीरें सोशल मीडिया पर वायरल हो रही हैं.
शिखर राजनीतिक फैमिली से हैं. वो महाराष्ट्र के पूर्व CM सुशील कुमार शिंदे के पोते हैं. शिखर पेशे से बिजनेसमैन हैं.