2 NOV 2024
Credit: Instagram
बॉलीवुड एक्ट्रेस जाह्नवी कपूर की दिवाली सेलिब्रेशन फोटोज ने हर किसी का दिल जीत लिया है. उन्होंने फैंस को हैप्पी दिवाली विश किया है.
एक्ट्रेस साड़ी में अपना जलवा जो बिखेरती दिखी हैं. उन्होंने पेस्टल पिंक साड़ी के साथ बालों को खुला रखा था और मिनिमल मेकअप किया था.
लेकिन इन तस्वीरों में एक और खास बात दिखाई देती है, जो फैंस के लिए बेहद खुशी की होने वाली है.
जाह्नवी ने दिवाली अपने लव्ड वन्स के साथ सेलिब्रेट की, जिसमें उनके पिता बोनी कपूर, बहन खुशी कपूर और लव ऑफ लाइफ शिखर पहाड़िया शामिल थे.
जाह्नवी की ये दिवाली फोटोज साफ इशारा करती हैं कि पापा बोनी बेटी की चॉइस शिखर से कितने खुश हैं. सब साथ में हैप्पी पोज करते दिखे.
इन फोटोज ने फैंस की एक्साइटमेंट लेवल को और बढ़ा दिया है. सभी इंतजार में हैं कि एक्ट्रेस कब वेडिंग की गुड न्यूज देंगी.
हालांकि बोनी कपूर बता चुके हैं कि शिखर पहाड़िया उन्हें कितने अच्छे लगते हैं. वो बेटी के रिश्ते को हरी झंडी दे चुके हैं.
बोनी ने कहा था कि शिखर हर मुश्किल वक्त में परिवार के साथ खड़े रहे हैं और सभी का ध्यान रखा है. उन्हें कभी कहने की जरूरत नहीं पड़ी.
बता दें, शिखर महाराष्ट्र के पूर्व मुख्य मंत्री सुशील कुमार शिंदे के नाती हैं. वो जाह्नवी को लंबे समय से डेट कर रहे हैं.