19 June 2025
Credit: Instagram
बॉलीवुड डीवा जाह्नवी कपूर बिजनेसमैन शिखर पहाड़िया को डेट कर रही हैं. दोनों अक्सर साथ में नजर आते हैं.
एक दूसरे के लिए उनका प्यार कई दफा सामने आया है. अब वो चाहे एक्ट्रेस का बॉयफ्रेंड के नाम का पेंडेंट पहनना हो या साथ में मंदिर जाना.
कपल का इंटरनेट पर नया वीडियो सामने आया है जिसमें वो लंदन की सड़कों पर हाथों में हाथ डाले घूमते दिखे.
जाह्नवी और शिखर साथ में क्वॉलिटी टाइम बिता रहे हैं. वो सात समंदर पार चिल कर रहे हैं. खुशी कपूर को भी उनके साथ देखा गया.
जाह्नवी वीडियो में ऑफ शोल्डर ब्लैक टॉप और ट्राउजर में दिखीं. वहीं खुशी कपूर ऑल व्हाइट लुक में स्टनिंग लगीं.
शिखर गर्लफ्रेंड जाह्नवी का हाथ थामे, उनके साथ बात करते हुए हैप्पी दिखे. कपल का बॉन्ड फैंस का दिल जीत रहा है.
यूजर्स का कहना है जाह्नवी और शिखर साथ में कपल गोल्स देते हैं. किसी फैन ने कपल को सीक्रेटली कैप्चर किया है.
बॉलीवुड डेब्यू से पहले जाह्नवी शिखर संग रिलेशन में थीं. ब्रेकअप के बाद एक्ट्रेस का नाम ईशान खट्टर संग जुड़ा था. दोनों का रिश्ता भी नहीं चला.
सालों बाद फिर जाह्नवी और शिखर साथ आए. इस बार उनका प्यार और बॉन्ड पहले से ज्यादा स्ट्रॉन्ग है. फैंस उन्हें मेड फॉर ईच अदर कहते हैं.