ब्राइडल लुक में जाह्नवी कपूर, देखें दिलकश अदाएं
धड़क एक्ट्रेस जाह्नवी कपूर के खूबसूरत फोटोज, उनकी अदाएं, रील्स के फैंस दीवाने हैं.
जाह्नवी अपने इंस्टाग्राम पर आए दिन बेहतरीन से बेहतरीन फोटोशूट की तस्वीरें शेयर करती हैं.
PC: Janhvi Kapoor Instagramजाह्नवी के फैशन सेंस, उनके लुक्स को लोग फॉलो करना पसंद करते हैं.
PC: Janhvi Kapoor Instagramहाल ही में जाह्नवी खुश मैगजीन कवर के लिए बाइडल लुक में नजर आईं हैं.
PC: Janhvi Kapoor Instagramवेडिंग स्पेशल मैगजीन के लिए जाह्नवी कपूर ने रीगल और रॉयल फोटोशूट करवाया है.
ट्रेडिशनल लुक में जाह्नवी के अलग-अलग आउटफिट से आपकी भी नजरें नहीं हटेंगी.
PC: Janhvi Kapoor Instagramमैगजीन कवर फोटो में जाह्नवी मैरून और ब्लू कलर की चोली के साथ एक सुंदर मैरून लहंगा पहने नजर आ रही हैं.
दूसरी तस्वीर में सिल्वर कलर की चोली और लहंगा पहने जाह्नवी का लुक देखने लायक है.
PC: Janhvi Kapoor Instagramसाथ ही जाह्नवी ने पिंक कलर के लहंगे में भी कई रॉयल फोटोज शेयर की हैं.
PC: Janhvi Kapoor Instagramआउटफिट से लेकर जाह्नवी की ज्वैलरी एक दम टॉप क्लास लग रही है.
PC: Janhvi Kapoor Instagramचेहरे पर प्यारी सी मुस्कान लिए पिंक लहंगे में जाह्नवी की ये तस्वीर देख आप घायल हो जाएंगे.
PC: Janhvi Kapoor Instagramतस्वीरें देख फैंस तारीफ करने से पीछे नहीं हट रहे हैं.
PC: Janhvi Kapoor Instagramएक फैन ने लिखा हम अल्फाजों को ढूंढते रह गए. और वो आंखों से पुरी गजल कह गए.
PC: Janhvi Kapoor Instagramतो वहीं दूसरे ने कमेंट किया गुलों में रंग भरे बाद-ए-नौ-बहार चले.
PC: Janhvi Kapoor Instagram