ब्रेकअप का दर्द झेल चुकीं जाह्नवी, क्या बॉयफ्रेंड संग रिश्ता टूटने की ओर इशारा? बोलीं- अजीब...

22 July 2024

Credit: Janhvi Kapoor

जाह्नवी कपूर आजकल अपने करियर में काफी एक्टिव हैं. हाल ही में आई इनकी फिल्म 'मिस्टर एंड मिसेस माही' की हर ओर चर्चा हो रही है. 

जाह्नवी का हुआ ब्रेकअप?

जल्द ही ये 'उलझ' में गुलशन दैवेया संग नजर आने वाली हैं. फिल्म के प्रमोशन्स के दौरान जाह्नवी ने अपनी पर्सनल लाइफ को लेकर कुछ खुलासे किए. 

जाह्नवी ने बताया कि उन्होंने अपनी लाइफ में डेट तो कई लड़कों को किया है. रिलेशनशिप में भी वो रही हैं, लेकिन ब्रेकअप का दर्द एक ही बार झेला है. 

जाह्नवी ने Hautterfly संग बातचीत में कहा- मैंने अपनी लाइफ में एक ही बार ब्रेकअप का दर्द झेला, लेकिन वो इंसान मेरी लाइफ में वापस भी आया और उसने मेरा दिल भी जोड़ा.

इसी के साथ जाह्नवी ने बताया कि जब वो यंग थीं तो उन्हें काफी मूड स्विंग होते थे. इसका असर बॉयफ्रेंड के साथ उनके रिश्ते पर भी पड़ता था. 

जाह्नवी ने कहा- पीरियड्स जब शुरू ही हुए थे तो मेरे काफी मूड स्विंग होते थे. मैं कोई न कोई वजह से अपने बॉयफ्रेंड से ब्रेकअप कर लेती थी. 

"शुरू के कुछ महीने तो यही चलता था. फिर उसको भी समझ आने लगा. मैं जब मूड स्विंग की वजह से ब्रेकअप करती तो वो भी ओके कहकर चला जाता."

"फिर दो दिन बाद मैं खुद ही उसके पास रोते हुए जाती थी और सॉरी बोलती थी. मुझे पता नहीं मेरा दिमाग इस तरह क्यों काम करता था. काफी अजीब था."