6 March 2024
Credit: Social Media
बॉलीवुड की फैशनिस्टा जाह्नवी कपूर आज 27 की हो गई हैं. जाह्नवी अपने खास लोगों संग अपने बर्थडे का जश्न मना रही हैं.
जाह्नवी को बर्थडे के खास दिन फैंस समेत कई सेलेब्स से ढेर सारा प्यार और विशेज मिल रही हैं. लेकिन इन सभी में एक्ट्रेस को सबसे स्पेशल विश बॉयफ्रेंड शिखर पहाड़िया से मिली है.
आज जाह्नवी के बर्थडे के खास मौके पर शिखर ने सिटी ऑफ लव यानी पेरिस से एक्ट्रेस संग अपनी एक रोमांटिक तस्वीर शेयर की है.
फोटो में शिखर और जाह्नवी एक दूसरे की बांहों में नजर आ रहे हैं. दोनों ने एफिल टावर के सामने पोज दिया है.
जाह्नवी और शिखर को देखकर साफ पता लग रहा है कि दोनों एक दूजे के प्यार में डूबे हुए हैं. कैप्शन में शिखर ने हैप्पी बर्थडे के साथ हार्ट इमोजी भी बनाई है.
शिखर पहाड़िया ने जाह्नवी की एक और क्यूट फोटो भी शेयर की है. तस्वीर में एक्ट्रेस 2 पेट डॉगी संग नजर आ रही हैं. फोटो के साथ शिखर ने कैप्शन लिखा- तुम्हारे बेबीज की तरफ से ढेर सारा प्यार.
जाह्नवी और शिखर के रिलेशनशिप के चर्चे लंबे समय से हैं, पर कभी दोनों ने अपने रिश्ते को ना कंफर्म किया और ना इससे इनकार किया.
लेकिन अब जाह्नवी के लिए शिखर की रोमांटिक पोस्ट के बाद फैंस का मानना है कि दोनों ने अपना रिश्ता ऑफिशियल कर दिया है. अंबानी के फंक्शन में भी दोनों हाथ थामे दिखे थे. आपको क्या लगता है?