1 नवंबर 2022
फोटो सोर्स: योगेन शाह
जाह्नवी ने बेचे पॉपकॉर्न, बिकिनी ब्लाउज में ढाया कहर
जाह्नवी कपूर इन दिनों फिल्म मिली के प्रमोशन्स में काफी बिजी हैं.
एक्ट्रेस इस प्रमोशन के दौरान फैंस का दिल जीतने का एक भी मौका नहीं छोड़ रही हैं.
हाल ही में जाह्नवी थियेटर के अंदर फूड काउंटर पर पॉपकॉर्न बेचती नजर आईं.
उनके हाथों पॉपकॉर्न लेने के लिए लोगों की भीड़ भी लगी नजर आई.
इस दौरान वहां का पूरा स्टाफ साइड में खड़ा उन्हें बस देखता ही रहा.
इस दौरान जाह्रवी ने हरे रंग की एम्ब्रॉएड्री वाली साड़ी पहनी थी.
जाह्नवी के इस स्टाइल पर भी फैंस फिदा नजर आए.
गुजरते वक्त के साथ जाह्नवी सीख चुकी हैं कि बॉलीवुड में पैर कैसे जमाने हैं.
इसलिए तो शायद वो प्रमोशन का एक भी मौका चूकने नहीं देती हैं.
ये भी देखें
जब पाकिस्तान से टकराया भारत, हुई बड़ी जंग, बॉलीवुड की इन फिल्मों में देख सकते हैं आप
बचपन में पेरेंट्स से नफरत करते थे प्रतीक, खुद को क्यों नहीं मानते थे स्मिता पाटिल का बेटा?
7 महीने में बंद हुआ दीपिका का बिजनेस? पति शोएब ने दी सफाई- सब फेक है...
'मोदी ने इनको बता दिया', ऑपरेशन सिंदूर पर कंगना रनौत का रिएक्शन, सेना को किया सलाम