6 March 2023 PC: Instagram


बचपन में कैसी दिखती थीं जाह्नवी कपूर, कुछ सालों में बदला लुक, ट्रांसफॉर्मेशन देखा क्या?

खास है जाह्नवी का अंदाज

बॉलीवुड की मोस्ट गॉर्जियस और फिट एक्ट्रेस जाह्नवी कपूर का आज बर्थडे है. जाह्नवी 26 साल की हो गई हैं. 

Pic Credit: urf7i/instagram

जाह्नवी को उनके बर्थडे पर फैंस का बेशुमार प्यार मिल रहा है. हर कोई खास अंदाज में एक्ट्रेस को विश कर रहा है. 

जाह्नवी ने 26 साल की उम्र में बड़ा मुकाम हासिल किया है. एक्ट्रेस की एक्टिंग के साथ उनकी फिटनेस और गुड लुक्स पर फैंस फिदा रहते हैं. 


जाह्नवी आए दिन अपने ग्लैमरस लुक्स से फैंस की धड़कनें तेज कर देती हैं, लेकिन क्या आप जानते हैं कि जाह्नवी बचपन में भी बहुत प्यारी थीं. 

जी हां, फिटनेस फ्रीक जाह्नवी बचपन में सुपर क्यूट और एडोरोबल थीं. उनकी मिलियन डॉलर स्माइल आपका दिल जीत लेगी. 


बचपन में जाह्नवी एक दम गोलू-मोलू दिखती थीं. उनकी मासूमियत पर कोई भी अपना दिल हार सकता है. 

जाह्नवी के बर्थडे पर उनकी बहन खुशी कपूर ने भी बचपन का थ्रोबैक फोटो शेयर करके उन्हें विश किया है. 

खुशी कपूर के फोटो में लिटिल जाह्नवी लहंगा-चोली पहने क्यूटली डांस करते हुए दिखाई दे रही हैं. 

बड़े होकर जाह्नवी फिटनेस फ्रीक बन चुकी हैं. खुद को शेप में रखने के लिए एक्ट्रेस इंटेंस वर्कआउट करती हैं.

जाह्नवी योग भी करती हैं और अपनी डाइट पर भी खास ध्यान देती हैं. जाह्नवी का हर अंदाज किलर है.