फोटो सोर्स: इंस्टाग्राम
जाह्नवी कपूर और निसा देवगन के बेस्ट फ्रेंड ओरहान उर्फ ओरी अपने अलग स्टाइल के लिए जाने जाते हैं.
ओरी ने पहना लाखों का आउटफिट
एक अवॉर्ड शो में ओरी जबरदस्त लुक में पहुंचे थे. उन्हें ब्लू कलर की पिक्सल हुडी पहने देखा गया.
इस हुडी को पहने ओरी काफी कमाल लग रहे थे. उनका लुक दूसरों से एकदम अलग था, जिसकी खूब तारीफ हो रही है.
ये हुडी देखने में जितनी कमाल है, इसकी कीमत भी उतनी ही है. Loewe ब्रांड की ये हुडी 2.14 लाख रुपये की है.
हुडी के अलावा ओरी ने जॉर्डन के 45 हजार के जूते पहने थे. साथ ही 25 हजार का फोन कवर भी लिया था.
ओरी का ये लुक सोशल मीडिया पर वायरल है. उनके स्टाइल के चर्चे और तारीफें जमकर हो रही हैं.
रेड कारपेट पर ओरी, बेस्ट फ्रेंड जाह्नवी कपूर के साथ पोज करते भी नजर आए थे. दोनों दोस्तों के बीच काफी मस्ती भी हुई.
ओरहान बॉलीवुड के स्टार किड्स के बेस्ट फ्रेंड हैं. उन्हें सुहाना खान, जाह्नवी कपूर, अनन्या पांडे और निसा देवगन संग समय बिताते देखा जाता है.
स्टार किड्स संग नजर आते-आते ओरी खुद स्टार बन गए हैं. उन्हें सोशल मीडिया सेन्सेशन के रूप में जाना जाने लगा है.