'BF' शिखर संग विंबलडन देखने गईं जाह्नवी कपूर, हाथ थामे आईं नजर, PHOTO हुई वायरल

12 July 2025

Photo: Instagram/@janhvikapoor

बॉलीवुड सेलेब्स इन दिनों विंबलडन में जा रहे हैं. विराट कोहली, अनुष्का शर्मा, अवनीत कौर और नीना गुप्ता जा चुके हैं.

जान्हवी पहुंचीं विंबलडन

Photo: X/@Wimbledon

अब बॉलीवुड एक्ट्रेस जान्हवी कपूर  भी विंबलडन भी पहुंच गई हैं. उनकी फोटो अब सोशल मीडिया पर वायरल है.

Photo:x/@StarSportsIndia

जान्हवी कपूर और उनके रूमर्ड बॉयफ्रेंड शिखर पहाड़िया शुक्रवार को कार्लोस अल्काराज और टेलर फ्रिट्ज़ के बीच विंबलडन 2025 के सेमीफाइनल मैच में नजर आए.

Photo:/JioHotstar

एक्ट्रेस के फैंस ने उन्हें मैच देखते हुए जैसे ही देखा और उनकी और शिखर की फोटो सोशल मीडिया पर शेयर करना शुरू कर दिया.

Photo:/JioHotstar

बता दें कि  जान्हवी कपूर से पहले, अनुष्का शर्मा, विराट कोहली और अवनीत कौर विंबलडन 2025 में नजर आ चुके हैं.

Photo: Instagram/@Avneetkaur_13

इसके अलावा शबाना आजमी और जावेद अख्तर भी मैच देखने के लिए लंदन पहुंचे हैं. लेकिन अभी तक उनकी एक झलक देखने को नहीं मिली है.

Photo: Instagram/@jaduakhtar

वर्क फ्रंट की बात करें तो जान्हवी की कई दिलचस्प फिल्में भी आने वाली हैं. जिसमें होमबाउंड, सनी संस्कारी की तुलसी कुमारी और परम सुंदरी शामिल हैं.

Photo: Instagram/@janhvikapoor