20 जुलाई 2024
फोटो क्रेडिट: इंस्टाग्राम
अनंत अंबानी और राधिका मर्चेंट की शादी में जाह्नवी कपूर और उनके बॉयफ्रेंड शिखर पहाड़िया ने खूब धूम मचाई. दोनों को साथ वक्त बिताते और मस्ती करते देखा गया था.
शादी की अलग-अलग रस्मों और सलिब्रेशन के लिए जाह्नवी और शिखर को साथ पहुंचते देखा गया. हालांकि शिखर, गर्लफ्रेंड संग पोज करने से बचते रहे.
अब कपल का एक अनदेखा डांस वीडियो सामने आया है. इसमें जाह्नवी अपनी अदाओं का जलवा बिखरती और कमर मटकाती नजर आ रही हैं.
वीडियो में जाह्नवी के पीछे बॉयफ्रेंड शिखर पहाड़िया और सामने दोस्त सारा अली खान हैं. उनके बीच अनन्या पांडे भी घुसने की कोशिश करती दिख रही हैं.
जाह्नवी और शिखर को डांस करते देख पहले तो सारा अली खान खुश होती हैं. हालांकि बाद में उनके मूव्स देख वो हैरान और कन्फ्यूज हो जाती हैं.
वीडियो के बैकग्राउंड में 'मेरे महबूब मेरे सनम' गाना चल रहा है. यूजर्स को ये वीडियो काफी फनी लग रही है. सारा अली खान के एक्सप्रेशन देख यूजर्स हंस रहे हैं.
अनंत-राधिका की शादी में जाह्नवी कपूर को अपने बेस्ट लुक्स में देखा गया. उन्होंने एक से बढ़कर एक लहंगे पहने थे. वहीं शिखर भी डैशिंग अवतार में नजर आए.