क्रॉप टॉप में सारा-जाह्नवी का किलर लुक, किसने जीता दिल?

13 Oct 2022

जाह्नवी कपूर और सारा अली खान बी टाउन की मोस्ट फिट और ब्यूटीफुल एक्ट्रेसेस हैं. 

जाह्नवी और सारा दोनों ही अपने करियर में काफी अच्छा कर रही हैं. 

जाह्नवी और सारा को एयरपोर्ट पर स्पॉट किया गया. दोनों ने अपने लुक से फैंस को इंप्रेस किया. 

 जाह्नवी ने एयरपोर्ट पर व्हाइट क्रॉप टॉप और लूज ट्राउजर में जलवा बिखेरा. 

ओपन हेयर में जाह्नवी का नेचुरल लुक देखने लायक है. वे स्टनिंग लगीं. 

सारा अली खान पिंक क्रॉप टॉप और व्हाइट ट्राउजर में गॉर्जियस लगीं. 

सारा ने पिंक कैप और स्नीकर्स के साथ अपने लुक को कंप्लीट किया. 

 एयरपोर्ट लुक से जाह्नवी और सारा एक दूसरे को कड़ी टक्कर दे रही हैं.