फोटो सोर्स: इंस्टाग्राम
हॉलीवुड की वेटेरन एक्ट्रेस जेन फोंडा ने एक शॉकिंग खुलासा किया है. उन्होंने बताया कि कैसे उनकी फिल्म 'जॉय हाउस' के डायरेक्टर ने उन्हें अपने साथ रात बिताने को कहा था.
एक्ट्रेस ने किया खुलासा
टीवी हाउस एंडी कोहेन के शो 'वॉच व्हाट हैपन्स लाइव' में जेन से पूछा गया कि क्या हॉलीवुड में कोई ऐसा है जिसका ऑफर उन्होंने ठुकराया है.
एक्ट्रेस ने जवाब में फ्रेंच डायरेक्टर रेने क्लेमेंट का नाम लिया. रेने संग जेन ने 1964 में आई थ्रिलर फिल्म 'जॉय हाउस' में काम किया था. उन्होंने खुलासा किया कि फिल्म के लिए डायरेक्टर ने अजीब मांग रखी.
जेन फोंडा ने बताया कि डायरेक्टर ने उन्हें कहा था कि वो उनके साथ सोना चाहते थे, जिससे वो उनके किरदार के ऑर्गेज्म पाने के एक्सपीरियंस को समझ सकें.
जेन कहती हैं, 'वो मेरे साथ रात बिताना चाहते थे. उन्होंने कहा था कि मेरे किरदार को फिल्म में ऑर्गेज्म तक पहुंचना है और वो देखना चाहते थे कि मैं उस समय कैसी लगती हूं.'
इस अजीब मांग से बचने के लिए जेन फोंडा ने अलग तरकीब लगाई थी. उन्होंने कहा, 'उन्होंने ये बात फ्रेंच में कही थी और मैंने दिखावा किया कि मुझे उनकी बात समझ नहीं आई है.'
फिल्म 'जॉय हाउस' की शूटिंग के दौरान जेन फोंडा 27 साल की थीं. डायरेक्टर रेने क्लेमेंट तब 51 साल के थे.
फ्रेंच फिल्म इंडस्ट्री में क्लेमेंट का काफी रुतबा हुआ करता था. उन्होंने कान्स फिल्म फेस्टिवल में अपने काम के लिए खूब सराहना पाई थी.
इन दिनों फ्रेंच फिल्म इंडस्ट्री विवादों के घेरे में चल रही है. इल्जाम है यहां लोगों का शोषण होता है. इसे लेकर कान्स 2023 भी विवादों में आया है.