24 JULY 2025
Photo: Instagram @its_jamielever
एक्ट्रेस-कॉमेडियन जेमी लीवर कई बार हैरेसमेंट का शिकार हो चुकी हैं. उन्होंने बताया कि इन इंसीडेंट्स का आज भी उनपर गहरा असर है. वो इन्हें भूल नहीं पाती हैं.
Photo: Instagram @its_jamielever
जूम से जेमी ने कहा- मेरी जिंदगी में ऐसे कई मोमेंट्स रहे हैं, जहां मैं फ्रीज हो गई. क्योंकि आदमी बिना जाने ऐसी कुछ चीजें कर जाते हैं, जो हमारे दिल पर गहरा असर डालती हैं.
Photo: Instagram @its_jamielever
हमारे अंदर एक घाव हो जाता है, जो किसी को नजर नहीं आता. मैं बच्ची थी, स्कूल बस से जाती थी. बस कंडक्टर आपको यहां-वहां छूता है, छेड़ता है.
Photo: Instagram @its_jamielever
लेकिन आप इतने छोटे हो कि आपको रियलाइज ही नहीं होता कि ये क्या था, क्यों हुआ ये. इसने मुझे ऐसे क्यों छुआ, क्यों जकड़ा, इसने मुझे अपनी तरफ क्यों खींचा?
Photo: Instagram @its_jamielever
और ये सिचुएशन्स किसी बुरे सपने की तरह आपको डराते हैं. आपको समझ नहीं आता तब कि अच्छा इस तरह से छूना गलत होता है. तो बचपन में मैं उस दौर से कई बार गुजरी हूं.
Photo: Instagram @its_jamielever
जेमी ने आगे कहा कि आप समझो कि एक स्कूल बस सबसे सेफ होनी चाहिए, जो आपको सुरक्षित घर पहुंचाए. उस जगह में ऐसी चीजें हो रही हैं, मेरे ही नहीं कई और लड़कियों के साथ.
Photo: Instagram @its_jamielever
कई बार आते-जाते रास्ते पर आदमी अपने जेनिटल पार्ट्स दिखाने लगते हैं. क्यों, क्या मिलेगा इससे? मैं सच में इसे देखकर फ्रीज हो जाती थी, समझ नहीं आता था कि क्या है ये?
Photo: Instagram @its_jamielever
जेमी ने बताया कि ऐसे वक्त में उनके दोस्तों ने उनका बहुत साथ दिया है. वो कहते थे जेमी को कि उठो, डरना नहीं है. चलते रहो.
Photo: Instagram @its_jamielever
जेमी ने दुख जताते हुए कहा कि ये जिंदगी का हिस्सा है, बच्चों को इससे निपटना आना चाहिए. मेरे लिए ये बुरे सपने जैसा है, जो आज भी डराता है. मैं इस बारे में बात भी नहीं करना चाहती थी.
Photo: Instagram @its_jamielever
क्योंकि आप भूलने की कोशिश करते हो, लेकिन भूल नहीं पाते. आप किसी पर भरोसा करने लायक नहीं रह जाते हो. आप अंदर ही अंदर घुटने लगते हो, इसलिए बारे में सबको पता होना चाहिए.
Photo: Instagram @its_jamielever