2 Aug 2025
Photo: Instagram/@farahkhankunder
बॉलीवुड के टॉप कॉमेडियन और एक्टर जॉनी लीवर की बेटी जेमी लीवर भी पिता की तरह बढ़िया कॉमिक हैं. कोरोना की वजह से लगे लॉकडाउन में उन्हें अपने कंटेंट के चलते फेम मिला.
Photo: Instagram/@its_jamielever
कोरोना काल में जेमी लीवर ने कई फनी वीडियो सोशल मीडिया पर शेयर करने शुरू किए थे. उन दिनों जेमी अलग-अलग सितारों जैसे फराह खान, आशा भोसले और लता मंगेशकर समेत अन्य की मिमिक्री करती थीं.
Photo: Instagram/@its_jamielever
देखते ही देखते जेमी के वीडियो फेमस होने लगे और एक दिन उन्हें बॉलीवुड डायरेक्टर और कोरियोग्राफर फराह खान का कॉल आया. सपन वर्मा के यूट्यूब शो में इसे लेकर जेमी ने बात की.
Photo : Youtube/@FarahKhanK
जेमी लीवर ने कहा, 'मैंने लॉकडाउन के वक्त बस वीडियो बनाने शुरू हुए थे. एक सुबह मुझे फराह खान का कॉल आया. उन्होंने कहा- हैलो जेमी. सुन, तू क्या कर रही हैं यार! प्लीज हो वीडियो मुझे भेज दे.'
Photo: Instagram/@its_jamielever
जेमी ने आगे कहा, 'मैंने उन्हें पहचान भी नहीं था. मैंने पूछा- कौन बोल रहा है. फिर उन्होंने मुझसे कहा- मेरा पति मेरे बच्चों को तेरे वीडियो दिखा रहा है और कह रहा है कि तुम्हारी मां ऐसे ही बात करती है.'
Photo: Instagram/@farahkhankunder
इसके बाद फराह खान ने जेमी लीवर की तारीफ की थी. उन्होंने बताया कि उनके लिए सबसे बड़ा पल वो था जब उन्हें लेजेंडरी सिंगर लता मंगेशकर का फोन आया था. लता ने भी उनकी तारीफ की.
Photo: Instagram/@its_jamielever
जेमी लीवर, कॉमेडियन के साथ-साथ एक्टर भी हैं. उन्होंने 'किस किस को प्यार करूं', 'हाउसफुल 4', 'भूत पुलिस' और 'पॉप कौन?' जैसी फिल्में की हैं.
Photo: Instagram/@its_jamielever