25 July 2025
Photo: Instagram @its_jamielever
मशहूर कॉमेडियन जॉनी लीवर की बेटी जैमी लीवर का कहना है कि उन्होंने कास्टिंग काउच झेला है. ये घटना भयावह थी.
Photo: Instagram @its_jamielever
जैमी से वीडियो कॉल के दौरान मेकर्स ने कपड़े उतारने को कहा था. वो किसी इंटरनेशनल प्रोजेक्ट के लिए ऑडिशन दे रही थीं.
Photo: Instagram @its_jamielever
जूम संग बातचीत में जैमी ने कहा- उन्होंने बताया था कि वीडियो कॉल आएगी. स्क्रिप्ट नहीं दी गई थी. उनका कहना था उसमें सुधार किया जा रहा है.
Photo: Instagram @its_jamielever
शेड्यूल टाइम पर मुझे एक लिंक मिला. मुझे कहा गया था कि डायरेक्टर सीधा मुझसे बात करेंगे. उस शख्स ने बताया कि वो ट्रैवल कर रहा है. इसलिए वीडियो ऑन नहीं कर सकता.
Photo: Instagram @its_jamielever
उसने कहा मेरी इंटरनेशनल फिल्म के लिए कास्टिंग हुई है. आप इस फिजिकल क्राइटेरिया में फिट बैठती हैं. लेकिन हमें कुछ चीजें टेस्ट करनी होंगी.
Photo: Instagram @its_jamielever
उनके मुताबिक, मेरा रोल बोल्ड होना था, उसमें कोई कॉमेडी नहीं होगी. मैं कुछ नया ट्राई करने के लिए एक्साइटेड थी.
Photo: Instagram @its_jamielever
जब मैंने पूछा कि मुझे क्या करना होगा तो उस शख्स ने कहा- सोचो आपके सामने 50 साल का शख्स है, आपको उसे खुश करना है. आपके बीच इंटीमेट सीन्स हैं.
Photo: Instagram @its_jamielever
मैंने बताया कि इसमें मैं कंफर्टेबल नहीं हूं. उसे स्क्रिप्ट पर टिके रहने को कहा. तो उसने कहा- अगर तुम्हें कपड़े उतारने हैं, कुछ कहना है. करना है तो खुद को फ्री समझो.
Photo: Instagram @its_jamielever
मैं राजी नहीं थी लेकिन वो फोर्स करता रहा. मैंने कहा कि तुम चाहते हो मैं कपड़े उतारू वीडियो कॉल पर, मैं इसमें सहज नहीं. मैंने तुरंत वीडियो ऑफ किया.
Photo: Instagram @its_jamielever
तब मुझे एहसास हुआ ये स्कैम होगा. जैमी ने बताया कि इस हादसे ने उन्हें डरा दिया था. जिंदगी में उन्होंने पहली बार ऐसा कुछ फेज किया था.
Photo: Instagram @its_jamielever