30 जनवरी 2024
फोटो क्रेडिट: इंस्टाग्राम
हॉलीवुड एक्टर जेमी डोर्नन को फिल्म 'फिफ्टी शेड्स ऑफ ग्रे' की वजह से दुनियाभर में पहचान मिली थी. इस फिल्म में उन्होंने क्रिश्चियन ग्रे नाम का किरदार निभाया था.
लेखिका ई एल जेम्स की किताब 'फिफ्टी शेड्स ऑफ ग्रे' पर बनी इस फिल्म में जेमी डोर्नन को एक सेक्स एडिक्ट के रूप में देखा गया था, जो BDSM से जुड़ा हुआ है.
ये एक एरोटिक फिल्म थी, जिसमें जेमी को न्यूड और इंटीमेट सीन्स देते देखा गया था. फिल्म की रिलीज के बाद दुनियाभर में इसके चर्चे हुए थे. अपने किरदार और फिल्म की थीम को लेकर जेमी डोर्नन को काफी बातें भी सुननी पड़ी थी.
एक्टर ने अपने नए इंटरव्यू में बताया है कि आलोचनाओं के बाद वो फिल्म की डायरेक्टर सैम टेलर जॉनसन के घर में जाकर छुप गए थे. उनके साथ उनका परिवार भी था.
जेमी डोर्नन ने कहा, 'मुझे लगता है मैं छुप गया था. मैं अपनी फिल्म द फॉल के करियर बदल देने वाले रिव्यू और BAFTA अवॉर्ड्स के नॉमिनेशन से सीधा आलोचनाओं में आ गया था.'
उन्होंने आगे कहा, 'हम सैम और एरन टेलर जॉनसन के घर गए थे. वो वहां नहीं थे. उन्होंने अपने उस घर में हमें रहने दिया और हम कुछ वक्त दुनिया से दूर वहीं छुपे रहे थे.'
भारी आलोचना के बावजूद फिल्म 'फिफ्टी शेड्स ऑफ ग्रे' ने बॉक्स ऑफिस पर बढ़िया कमाई की थी. इसकी वजह से फिल्म को सीक्वल बनाने के लिए हरी झंडी मिल गई थी.
इसके बारे में जेमी डोर्नन ने कहा, 'उसने इतने पैसे कमाए थे कि रातोरात दूसरी और तीसरी फिल्म बनाने के लिए हरी झंडी दे दी गई थी. ये अजीब था कि पहले ही इतनी बातें सुनने को मिल रही हैं और अभी मुझे दो और फिल्मों के लिए साइन कर लिया गया है.'
जेमी ने कहा कि उन्हें पता था कि आगे उन्हें और भी खरी-खरी सुनने को मिलने वाली है. हालांकि अब वो एकदम अलग फिल्मों में काम कर रहे हैं. हाल ही में जेमी डोर्नन को फिल्म 'अ हॉन्टिंग इन वेनिस' में देखा गया था.