Source: Instagram 17 Feb 2023

52 की एक्ट्रेस का 30 साल का बेटा, दोनों लगते हैं भाई-बहन,  फिटनेस उड़ा देगी होश!

अचिंत कौर 30 साल के बेटे की मां हैं

जमाई राजा शो फेम अचिंत कौर अपनी फिटनेस और अमेजिंग पर्सनैलिटी की वजह से लाइमलाइट में रहती हैं.

लेकिन क्या आपको मालूम है अचिंत कौर 30 साल के बेटे की मां हैं. चौंक गए ना? अचिंत की फिटनेस देखकर तो इसका अंदाजा नहीं होता.

सोशल मीडिया पर अचिंत की उनके बेटे संग फोटोज वायरल हो रही हैं. एक्ट्रेस ने बेटे के 30वें बर्थडे पर प्यारा सा नोट शेयर किया था.

एक्ट्रेस के बेटे का नाम प्रीतांजन सिंह है. दोनों की इन फोटोज को देखकर आपको वे मां-बेटे नहीं बल्कि भाई-बहन जैसे लगेंगे. 

अचिंत और उनके बेटे में खूब पटती है. मां-बेटे की बॉन्डिंग शानदार है. इंस्टा पर एक्ट्रेस बेटे संग फोटोज शेयर करती रहती हैं.

प्रीतांजन के लिए अचिंत कौर उनकी बेस्ट फ्रेंड, फादर फिगर सब कुछ हैं. वे अपनी मां से बेशुमार प्यार करते हैं. 

प्रीतांजन अपनी मां को इंस्पिरेशन मानते हैं. 52 साल की अपनी मां की फिटनेस को देखकर प्रीतांजन भी हैरान रहते हैं.

वाकई मानना पड़ेगा, अचिंत को देखकर लगता है मानो वे हर साल जवां हो रही हैं. उनकी फिटनेस कमाल है.

फिट रहने के लिए अचिंत वर्कआउट करती हैं और प्रॉपर डाइट लेती हैं. फिटनेस फ्रीक अचिंत बेहद ग्लैमरस भी हैं.

फोटोज पर उनका बोल्ड अवतार कई बार दिखा है. अचिंत का स्टाइल स्टेटमेंट इंस्पायर करता है.